Delhi: CM आतिशी का बड़ा ऐलान, 10 हजार मार्शल्स को फिर मिलेगा रोजगार
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को बहाल करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। सीएम आतिशी ने बस मार्शलों को फिर से तैनात करने का अहम फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को सोमवार से फिर से रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि बस मार्शलों को स्थाई नियुक्ति करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए उपराज्यपाल को यह प्रस्ताव भेजेंगी। इनकी नियुक्ति इसलिए की गई थी कि ताकी बसों में सफर करने वाली महिला यात्रियों को किसी भी तरह की कठिनाई न होने पाए। सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सारे काम किए।
उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें स्थायी नियुक्ति नहीं मिल जाती, तब तक उन्हें प्रदूषण रोकने की मुहिम में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल चार महीने के लिए नियुक्त किए गए बस मार्शलों को प्रदूषण के खिलाफ मुहिम में शामिल किया जा रहा है।
इसके साथ ही सीएम आतिशी ने कहा कि सोमवार से बस मार्शलों का कॉल आउट नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद वे मंगलवार से कलेक्टर ऑफिस में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर साजिश के तहत बस मार्शलों को हटाने का भी आरोप लगाया है।
Also Read: तेलंगाना में आज से जातीय सर्वेक्षण शुरू, जयराम रमेश बोले- ये क्रांतिकारी और ऐतिहासिक…