Delhi: आतिशी नहीं कर पाएंगी 15 अगस्त को ध्वजारोहण, केजरीवाल का प्रस्ताव खारिज

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल की जगह AAP मंत्री आतिशी को झंडा फहराने की परमिशन नहीं मिली है। जीएडी ने केजरीवाल के इस प्रस्ताव खारिज कर दिया है।

दरअसल केजरीवाल ने जेल के भीतर रहते हुए यह इच्छा जताई थी कि 15 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में आतिशी उनकी जगह झंडा फहराए। लेकिन इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है।

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने केजरीवाल के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसके बाद अब यह साफ हो गया है कि आतिशी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहरा सकेंगी। इस प्रस्ताव को खारिज करते समय नियमों का हवाला दिया गया है।

गौरतलब है कि शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल ने 15 अगस्त को झंडा फहराने के संबंध में उपराज्यपाल को पत्र लिखा था। लेटर में केजरीवाल ने बताया था कि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को मंत्री आतिशी सिंह झंडा फहराएंगी।

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमें मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं इसलिए उन्होंने अपनी कैबिनेट मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया था।

Also Read: मानहानि मामले में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट से राहत, केस बंद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.