दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया QR कोड वाला गारंटी कार्ड, पवन खेड़ा बोले- हर मतदाता तक…
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार तीनों प्रमुख पार्टियां – आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), और कांग्रेस – अपने-अपने लुभावने वादों के साथ जनता को साधने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस ने अपने 5 बड़े वादों को प्रमुखता देते हुए एक गारंटी कार्ड जारी किया है, जिसमें क्यूआर कोड के माध्यम से योजनाओं का पंजीकरण कराया जा सकेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह गारंटी कार्ड दिल्ली के हर मतदाता के घर तक पहुंचाया जाएगा।
कांग्रेस के 5 प्रमुख वादे
कांग्रेस ने चुनावी घोषणा में दिल्ली के नागरिकों के लिए कई राहतकारी योजनाओं की गारंटी दी है।
- 1. महिलाओं को हर महीने ₹2,500।
- 2. ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर।
- 3. हर गरीब परिवार को महीने में राशन किट (5 किलो चावल, 2 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, 6 किलो दाल, और 250 ग्राम चाय पत्ती)।
- 4. 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली।
- 5. स्वास्थ्य बीमा योजना – ₹25 लाख तक का कवरेज।
- बेरोजगारों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण के रूप में साल भर तक ₹8,500 प्रति माह दिए जाने का भी वादा किया गया है।
पवन खेड़ा का विपक्ष पर हमला
गारंटी कार्ड जारी करते हुए पवन खेड़ा ने अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के लोगों के साथ ‘डबल फ्रॉड’ हुआ है। मोदी और केजरीवाल ने नूरा कुश्ती खेलकर दिल्ली को फुटबॉल का मैदान बना दिया।” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट बैठक में इन वादों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी ने कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है। इसी तर्ज पर दिल्ली में भी कांग्रेस जनता से किए वादों को पूरा करेगी।
चुनाव में जनता के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने तकनीक का सहारा लिया है। गारंटी कार्ड पर क्यूआर कोड से मतदाता योजनाओं का पंजीकरण करवा सकते हैं, जिससे पार्टी को चुनावी समर्थन का अंदाजा लगेगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘फ्री की रेवड़ी’ की राजनीति में कौन सी पार्टी जनता का विश्वास जीतने में सफल रहती है।
Also Read: Delhi Election: केजरीवाल के खिलाफ राहुल गांधी करेंगे रोड शो, कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति