Delhi Assembly: आप विधायकों को विधानसभा परिसर में एंट्री पर रोक, आतिशी बोलीं- सारी हदें…

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज (गुरुवार, 27 फरवरी) तीसरा दिन है, और इस बीच विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोक दिया गया है। यह कदम तब उठाया गया जब सत्र के दूसरे दिन आप के 21 विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। अब उनके लिए विधानसभा परिसर में भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “भाजपा वालों ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दीं। ‘जय भीम’ के नारे लगाने के कारण आम आदमी पार्टी के विधायकों को तीन दिन के लिए निलंबित किया गया और अब उन्हें विधानसभा परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर घुसने नहीं दिया गया।”

यह घटना दिल्ली विधानसभा के भीतर बढ़ते राजनीतिक तनाव को और गहरा कर सकती है, जहां विपक्षी दलों ने सरकार पर तानाशाही के आरोप लगाए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.