दिवाली से पहले पटाखों पर केजरीवाल सरकार ने लगाया बैन, बीजेपी ने कसा तंज
Sandesh Wahak Digital Desk: दिवाली आने में अभी 2 महीने का समय बाकी है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर बैन लगा दिया है. यानि कि दिल्ली में इस साल भी दीवाली पर पटाखों की बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा. अरविन्द केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस को ये निर्देश जारी किया है. वहीं, इसको लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है.
केजरीवाल सरकार की तरफ से दिल्ली पुलिस को निर्देश जारी कर कहा गया है कि किसी को भी पटाखों संबंधित लाइसेंस ना दिए जाएं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह घोषणा करते हुए बताया कि पड़ोसी राज्यों से भी अपील की गई है कि वो भी पटाखे पर प्रतिबंध लगाएं.
दिल्ली में सर्दी के मौसम में बढ़ते प्रदूषण और सुप्रीम कोर्ट/एनजीटी के निर्देश के मद्देनज़र दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ये फैसला लिया है. वहीं, दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस मामले को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.
एक दिन के पटाखे — प्रदूषण के दोषी
क्योंकि इन्हे जलाने वाले हिन्दू हैं ? https://t.co/CW48OJQlKo
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) September 11, 2023
बता दें कि दिल्ली में पिछले कई सालों से वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाता रहा है.
Also Read: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर हुआ बवाल, आंध्र प्रदेश में बंद का आह्वान