जल्द AI से लैस होगा दिल्ली एयरपोर्ट, परिचालन में मिलेगी मदद
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ती ही जा रही है, इसी को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन को बेहतर करने के लिए कृत्रिम मेधा यानी AI (Artificial Intelligence) पर आधारित विश्लेषण और कैमरा-आधारित समाधानों का इस्तेमाल किया जाएगा।
वहीं देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे का परिचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि हम एयरपोर्ट परिचालन के लिए अधिक डिजिटल समाधान अपनाने के बारे में सोच रहे हैं।
DIAL के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि यह समाधान इंटरनेट-ऑफ-थिंग्स (IoT) और कृत्रिम मेधा पर (AI) आधारित हो सकते हैं।
वहीं हम हवाई अड्डा परिचालन को बेहतर करने के लिए अनुमानपरक विश्लेषण का इस्तेमाल करेंगे। बता दें दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रतिदिन करीब 1,500 उड़ानें संचालित होती हैं, जहां पर यात्रियों की आवाजाही भी चालू वित्त वर्ष के अंत तक बढ़कर सात करोड़ से अधिक हो जाने का अनुमान है। वहीं इस हवाई अड्डे पर तीन टर्मिनलों- टी1, टी2 और टी3 से उड़ानें संचालित होती हैं।
Also Read : Uttarkashi Tunnel Rescue : मजदूरों को निकालने में लगेगा अभी 3 घंटे का वक्त, दो मीटर दूर हैं 41 जिंदगियां