‘बदला जरूर लूंगी…’, लोकसभा चुनाव के बीच ममता बनर्जी का बड़ा बयान, बीजेपी पर साधा निशाना

Mamata Banerjee On BJP:  लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान 20 मई को होने वाला है। इससे पहले राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का एक बड़ा बयान तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

बता दें कि बंगाल के हल्दिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी से बदला लेने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में उन्हें हराने के लिए चुनाव नतीजे बदले गए। ममता बनर्जी ने कहा ‘मैं आज या कल बदला लूंगीं। बीजेपी, ईडी, सीबीआई हर समय वहां नहीं रहेगी’।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम की घटना तो मैंने आप लोगो को पहले ही बताई है। मेरे साथ बेईमानी और छल किया गया था। मेरे वोट लूट लिए, चुनाव से पहले जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, आईसी को बदल दिया गया था। चुनाव खत्म होने के बाद लोडशेडिंग कर नतीजे बदल दिए गए। मैं आज नहीं तो कल इसका बदला जरूर लूंगी। हमेशा बीजेपी की सरकार नहीं रहेगी।

बीजेपी पर साधा निशाना

सत्ता में आने पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बाहर से समर्थन देने की घोषणा के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी गठजोड़ का हिस्सा है और आगे भी रहेगी।

तमलुक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के साथ गठबंधन में नहीं है। बनर्जी ने कहा कि कुछ लोगों ने कल के मेरे बयान को गलत समझा है…अखिल भारतीय स्तर पर, मैं पूरी तरह से इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं। इंडिया गठबंधन का मैंने सुझाव दिया था। हम राष्ट्रीय स्तर पर साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे।

टीएमसी प्रमुख ने आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल माकपा और कांग्रेस दोनों की पश्चिम बंगाल इकाइयां ने हाथ मिला लिया है और राज्य में भाजपा की मदद कर रही हैं। उन्होंने रैली में कहा कि बंगाल में माकपा और कांग्रेस पर भरोसा नहीं करें। वे हमारे साथ नहीं हैं, वे यहां भाजपा के साथ हैं…।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बाहर से समर्थन देगी ममता

ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बाहर से समर्थन देगी। लोकसभा चुनाव में 400 सीटें हासिल करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर संदेह व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि लोग उन्हें खारिज कर देंगे।

बनर्जी ने कहा पूरा देश जान गया है कि भाजपा चोरों से भरी पार्टी है। हम (तृणमूल) केंद्र में सरकार बनाने के लिए बाहर से इंडिया गठबंधन का समर्थन करेंगे। हम अपना समर्थन देंगे ताकि बंगाल में हमारी माताओं-बहनों को कभी दिक्कत न हो…और 100 दिन रोजगार योजना में काम करने वालों को भी दिक्कत न हो।

टीएमसी ने पूर्व में कहा था कि वह राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी हालांकि वह पश्चिम बंगाल में अलग लड़ेगी।

Also Read: ‘अगर स्वाति मालीवाल चाहें तो…’, बदसलूकी मामले में प्रियंका गांधी ने केजरीवाल…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.