Defence Ministry News : 80,000 करोड़ रुपये की हथियार और सैन्य उपकरण खरीद को मंजूरी दी

Defence Ministry News : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की अध्यक्षता में शुक्रवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक हुई, जिसमें 80,000 करोड़ रुपये के हथियार और सैन्य उपकरण खरीद को मंजूरी दी गई.

परिषद की मंजूरी मिलने के बाद तीनों सेनाओं से संबंधित सैन्य उपकरणों के अलावा वायु रक्षा नियंत्रण रडार की खरीद की जा सकेगी.

इनमें अधिकांश ऑर्डर आत्मनिर्भर भारत के तहत भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को दिए जाने हैं.

Defence Ministry signs three contracts worth about 5400 crore rupees to  bolster defence capabilities

अत्याधुनिक बंदूकों के लिए किया है अनुबंध

रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry News) ने गुरुवार को भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के लिए 463 स्वदेश निर्मित 12.7 मिमी स्थिर रिमोट कंट्रोल बंदूकों के निर्माण और आपूर्ति के लिए अनुबंध किया.

यह अनुबंध कानपुर की एक कंपनी के साथ 1,752.13 करोड़ रुपये का है. इसमें 85 प्रतिशत सामग्री स्वदेशी रहेगी. ये बंदूकें जहाजों के लिए खतरा पैदा करने वाले छोटे लक्ष्यों पर सटीकता से हमला करने की नौसेना और तटरक्षक बल की क्षमता को बढ़ाएंगी.

केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र को दिए हैं 6.21 लाख करोड़ रुपये

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हाल ही में घोषित अंतरिम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 6.21 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया. यह बजट पिछले वर्ष के 5.94 लाख करोड़ रुपये के आवंटन से 4.72 प्रतिशत अधिक है.

बता दें कि दिसंबर, 2023 में DAC ने 2.23 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी थी, जिसमें 97 तेजस हल्के लड़ाकू विमान और 156 प्रचंड लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की खरीद शामिल थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.