Deepthi Jeevanji World Record: भारत की बेटी ने पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लहराया परचम, जीता गोल्ड मेडल

Deepthi Jeevanji World Record: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भारत की दीप्ती जीवनजी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है. दीप्ती जीवनजी ने 400 मीटर की दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने 400 मीटर की दौड़ 55.07 सेकेंड में पूरी की.

Deepthi Jeevanji World Record

आपको बता दें कि दीप्ति ने अमेरिकी एथलीट ब्रेना क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा. जो उन्होंने पेरिस में हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था.

अमेरिका की ब्रेना क्लार्क ने पेरिस की वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 55.12 सेकेंड का रिकॉर्ड कायम किया था. जो अब टूट गया. पेरिस में तुर्की की आयसेल ओन्डर ने 55.19 सेकेंड में और इक्वाडोर की लिजानशेला एंगुलो ने 56.68 सेकेंड में रेस खत्म की थी. आयसेल ओन्डर दूसरे और लिजानशेला एंगुलो तीसरे पायदान पर रही थीं.

दीप्ति ने इससे पहले बनाया था एशियाई रिकॉर्ड

Deepthi Jeevanji World Record

इससे पहले दीप्ति जीवनजी ने बीते रविवार को हुए हीट में 56.18 सेकेंड का वक़्त लेकर फाइनल में जगह पक्की की थी. उन्होंने 56.18 सेकेंड के साथ एशियाई रिकॉर्ड कायम किया था. लेकिन अब दीप्ति ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड भारत की झोली में डाल दिया. दीप्ति ने 20 साल की उम्र में पहला वर्ल्ड टाइटल जीता. उन्होंने 2022 में दौड़ना शुरू किया था.

भारत की झोली में आ चुके हैं चार मेडल

Deepthi Jeevanji World Record

बता दें कि वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में अब तक भारत की झोली में कुल चार मेडल आ चुके हैं. दीप्ति ने भारत को पहला गोल्ड दिलवाया. इससे पहले 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल आए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत की झोली में कुल कितने मेडल आ पाते हैं.

Also Read: IPL 2024: इस सीजन के टॉप- 5 सबसे लंबे छक्के लगाने की लिस्ट में 3 भारतीय, पहले नंबर पर है ये बल्लेबाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.