दीपिका-रणवीर ने बेटी ‘दुआ’ के लिए खरीदा 100 करोड़ का आलिशान घर, पहली झलक हुई वायरल

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब अपनी जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रख चुके हैं। हाल ही में 8 सितंबर को दोनों माता-पिता बने और उनकी नन्हीं परी ‘दुआ पादुकोण सिंह’ ने जन्म लिया। अब खबरें आ रही हैं कि रणवीर-दीपिका ने अपनी बेटी के लिए मुंबई के सबसे प्रीमियम इलाकों में एक शानदार नया आशियाना खरीदा है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
आलिशान घर ये है लोकेशन
यह नया क्वाड्रुप्लेक्स अपार्टमेंट शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ के ठीक बगल में स्थित है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में इस आलीशान बिल्डिंग की पहली झलक सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह अपार्टमेंट 16वीं से 19वीं मंजिल तक फैला हुआ है और इसे खासतौर पर समंदर के खूबसूरत नजारों को देखते हुए डिजाइन किया गया है।
दीपिका 8 सितंबर को दिया था बेटी को जन्म
दीपिका ने मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में 7 सितंबर को भर्ती होने के बाद 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया। इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा, “Welcome Baby Girl।”
फिलहाल दीपिका अपने मातृत्व अवकाश का आनंद ले रही हैं और उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वहीं रणवीर सिंह अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त हैं। वह आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग में लगे हुए हैं, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, आर माधवन और यामी गौतम जैसे सितारे नजर आएंगे।
रणवीर सिंह जल्द दिखाई देंगे इस फिल्म में
बता दे, रणवीर एक्सेल एंटरटेनमेंट की ‘डॉन 3’, पॉपुलर सुपरहीरो फिल्म ‘शक्तिमान’ और संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’ में भी दमदार किरदार निभाते दिखाई देंगे। दीपिका और रणवीर की यह नई शुरुआत फैंस के बीच उत्साह का विषय बन गई है और उनकी बेटी दुआ के इस लग्जरी घर की झलक ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
Also Read: तीसरी सालगिरह पर आलिया भट्ट ने रणबीर संग शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ऐसा कैप्शन जो जीत लेगा दिल!