दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’, आखिर क्यों ? हुआ खुलासा…

Sandesh Wahak Digital Desk: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ में दमदार वापसी की थी, लेकिन उनका यह सफर ज्यादा लंबा नहीं चला। कंधे की चोट के कारण उन्हें यह शो बीच में ही छोड़ना पड़ा। हाल ही में होली स्पेशल एपिसोड में दीपिका ने अपनी सेहत को लेकर बड़ा खुलासा किया, जिससे जज और प्रतियोगी भावुक हो गए।

कंधे की चोट बनी शो छोड़ने की वजह

शो की शुरुआत में जब फराह खान ने दीपिका को आर्म स्लिंग पहने देखा तो उन्होंने इसकी वजह पूछी। इस पर दीपिका ने बताया कि उनकी चोट पहले से और ज्यादा बढ़ गई है, जिससे उनकी पीठ में भी दर्द हो रहा है। मशहूर शेफ रणवीर बरार ने चिंता जाहिर करते हुए पूछा कि वह अब खाना कैसे बनाएंगी। इस पर दीपिका भावुक हो गईं और रोते हुए कहा, “पका नहीं पाऊंगी।”

डॉक्टर की सख्त हिदायत

दीपिका ने बताया कि दो हफ्ते पहले जब पहली बार चोट लगी थी, तब डॉक्टर ने उन्हें आराम करने को कहा था, लेकिन उन्होंने शो में बने रहने की कोशिश की। हालांकि, जब दर्द असहनीय हो गया, तो उन्हें चार दिन तक आराम करना पड़ा। लेकिन शो में दोबारा लौटने के बाद भी उनकी तकलीफ बढ़ती चली गई। दीपिका ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें सख्त हिदायत दी कि अब उन्हें पूरी तरह से आराम करना होगा।

शो में होगी नई एंट्री?

दीपिका के अचानक शो छोड़ने से उनके प्रशंसक निराश हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी जगह पर बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी जा सकती है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

फिलहाल दीपिका कक्कड़ के शो से जाने की खबर ने उनके फैंस को झटका जरूर दिया है, लेकिन उनकी सेहत पहले है। अब देखना होगा कि क्या वह जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगी या पूरी तरह आराम करेंगी।

Also Read: जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड को नेटिजन ने किया ट्रोल, एक्टर ने जातीय टिप्पणी का दिया करारा जवाब !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.