माफिया मुख्तार पर फैसला कल, बेटे उमर अंसारी को SC से नहीं मिली राहत
Sandesh Wahak Digital Desk: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। लखनऊ के जियामऊ में जमीन हड़पने के मामले में दर्ज मुकदमे को रद्द करने की अर्जी लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी पर सुनवाई से इनकार कर दिया।
इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी उमर अंसारी को राहत नही मिली थी, उमर अंसारी फिलहाल फरार है। लखनऊ की जियामऊ स्थित ज़मीन को अवैध तरीके से हथियाने का है। इस केस में मुख्तार अंसारी और उनके दोनों बेटे उमर और अब्बास अंसारी आरोपी है।
दूसरी ओर हत्या के केस में दर्ज गैंगेस्टर मामले पर मुख्तार अंसारी पर कल फैसला आएगा। गाजीपुर MP-MLA कोर्ट कल अंसारी पर फैसला सुनायेगी। बता दें कि गाजीपुर के छुआपुर निवासी कपिल की 2009 में हत्या हुई थी और इसी को लेकर 2010 में मुख्तार पर गैंगस्टर एक्ट में केस हुआ दर्ज था। कल 20 मई को इसी मामले में फैसला आयेगा आयेगा।