केजरीवाल की रिमांड पर बहस हुई पूरी, थोड़ी देर में आ सकता है फैसला

Sandesh Wahak Digital Desk : ED ने शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां उनकी रिमांड पर सुनवाई पूरी हो गयी है। वहीं जांच एजेंसी ने 10 दिन की रिमांड मांगी है, इसके साथ ही सीएम को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया। वहीं ED ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति को बनाने में सीधे तौर पर शामिल थे, जहां दो बार कैश ट्रांसफर किया गया।

इसके पहले 10 करोड़ और फिर 15 करोड़ दिए गए, केजरीवाल पंजाब और गोवा चुनाव के लिए फंडिंग चाहते थे। गोवा चुनाव में 45 करोड़ रुपए इस्तेमाल हुआ। ED की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) राजू ने तो अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी और रमेश गुप्ता ने दलीलें रखीं।

बता दें शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए जनहित याचिका दायर की गई है, जहां अधिवक्ता शशि रंजन कुमार सिंह के माध्यम से जनहित याचिका दायर की गई है।

सीएम केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जब दिल्ली हाई कोर्ट में समन को चुनौती दी गई तो ED ने समय मांगा और अगले दिन केजरीवाल ने गिरफ्तारी से संरक्षण मांगा तो भी ने जवाब देने के लिए समय मांगा और उसके कुछ ही देर बाद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पहुंच गए।

Also Read : Elvish Yadav Case : कोर्ट से यूट्यूबर को मिली जमानत, सामने आयी राहत की खबर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.