राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस, सदन सोमवार तक स्थगित

Sandesh Wahak Digital Desk : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर खूब हंगामा हुआ। सभापति धनखड़ ने कहा कि वे किसान के बेटे हैं और झुकने वाले नहीं हैं। 

इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद को मजदूर का बेटा बताया। इस दौरान खूब हंगामा भी हुआ, जिसके चलते सदन की कार्यवाही 16 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

सब जानते हैं आपको किसकी तारीफ पसंद है', सदन में हुई जगदीप धनखड़ और खड़गे के  बीच तीखी नोंकझोंक | Republic Bharat

सभापति धनखड़ ने विपक्ष के व्यवहार को लेकर कहा, “मैं किसान का बेटा हूं, कमजोर नहीं पड़ूंगा। मैं इस देश के लिए मर जाऊंगा। आप सोचेंगे नहीं और सिर्फ आश्चर्य करेंगे कि एक किसान का बेटा इस पद पर क्यों बैठा है।

इस पर खड़गे ने कहा, “आप कह रहे हैं कि हम किसान के बेटे का अपमान कर रहे हैं तो मैं कहना चाहता हूं कि मैं मजदूर का बेटा हूं। हम यहां आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं।”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.