Dearness Allowance Hike in UP : 27 लाख से अधिक सरकारी कर्मियों को जल्द मिलेगा दिवाली गिफ्ट
Dearness Allowance Hike in UP : उत्तर प्रदेश के राज्यकर्मियों, सरकारी शिक्षकों और पेंशनर्स को प्रदेश में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही बड़ी सौगात की घोषणा कर सकती है. बताया रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. इसका लाभ 27 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा.
यहां पर बता दें कि उत्तर प्रदेश में 16 लाख से अधिक राज्य कर्मचारी हैं, जबकि पेंशनरों की संख्या भी 11 लाख से अधिक है. नियमानुसार, वर्ष में दो बार दिए जाने वाले इस भत्ते का इंतजार 27 लाख से अधिक कर्मचारी, शिक्षक और पेंशनर कर रहे हैं.
केंद्र सरकार पहले ही कर चुकी है घोषणा
यहां पर बता दें कि पिछले दिनों कैबिनेट बैठक कर केंद्र सरकार ने अपने 1 करोड़ कर्मचारियों के लिए डीए में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है. केंद्र के इस फैसले के बाद यूपी सरकार पर भी दबाव बढ़ गया है.
बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों बाद यूपी सरकार भी अपने कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. इससे पहले यूपी सरकार ने भी मार्च में डीए में इजाफे का ऐलान किया था.
जानकारी सामने आ रही है कि राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दरअसल, केंद्र सरकार के ऐलान के बाद ही राज्यकर्मियों को भी बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ देने की योजना पर काम किया जा रहा है. अंतिम रूप देने के बाद ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा.
4 Percent Dearness Allowance Hike in UP
बताया जा रहा है कि केंद्र की तर्ज पर यूपी सरकार भी लाखों शिक्षकों और राज्य कर्मचारियों के साथ 7 लाख पेंशनरों का 4-4 प्रतिशत डीए बढ़ाएगी. कैबिनेट मंजूरी के बाद 1 जुलाई से बढ़ा हुआ डीए लागू होगा. केंद्र की ही तर्ज पर यह जुलाई से दिया जाएगा. जुलाई, अगस्त और सितंबर का डीए एरियर के रूप में दिया जाएगा, जबकि अक्टूबर की सैलरी बढ़कर आएगी.