सपा की पूर्व MLC लीलावती कुशवाहा पर जानलेवा हमला, जमीन का बंटवारा है वजह
Sandesh Wahak Digital Desk : सपा की पूर्व एमएलसी एवं समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा और उनकी दो बेटियों पर एक जमीनी विवाद के चलते जानलेवा हमला हुआ है।
वहीं हमले में घायल पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी एक बेटी को अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उनकी दूसरी बेटी अलका को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इसके साथ ही अलका कुशवाहा की हालत नाजुक बताई जा रही है, वहीं छोटी बेटी आस्था कुशवाहा का अयोध्या जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार अयोध्या थाना कैंट क्षेत्र के बाबा पुरवा कौशलपुरी कॉलोनी में जमीन के विवाद में एक पक्ष ने तीनों पर हमला किया था, वहीं पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
बता दें कि पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा पर हुए हमले की समाजवादी पार्टी ने कड़ी निंदा की है, इसके साथ ही सपा ने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं और उचित सुरक्षा की मांग भी की है।
Also Read: युवकों का अश्लील वीडियो बनाकर लाखों की करती थी कमाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार