असम के छात्र पर ऑस्ट्रेलिया में जानलेवा हमला, कोमा में पहुंचा
Australia News : ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र पर हमला हुआ है, जहां छात्र कोमा में चला गया, वहीं उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरी ओर इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है, जहां शख्स पर हमले का आरोप लगाया गया है। वहीं जिस भारतीय छात्र पर हमला किया गया था फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है, बताया जा रहा है कि छात्र की उम्र करीब 20 साल है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र तस्मानिया विश्वविद्यालय में मास्टर की पढ़ाई कर रहा था, यह घटना 5 नवंबर को तस्मानिया के एक इलाके में हुई थी। वहीं इस हमले में छात्र को कई तरह की गंभीर चोटें आई थीं, बताया जा रहा है कि हमले में छात्र का दाहिना फेफड़ा पूरी तरह से खराब हो गया।
छात्र के ब्रेन (मस्तिष्क) में भी हमले का असर हुआ, जिसके बाद छात्र की सर्जरी करनी पड़ी, जिसमें डॉक्टरों को घंटों समय लगा। उधर घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि भारतीय छात्र पर हमला करने वाले आरोपी शख्स का नाम बेंजामिन डॉज कोलिंग्स है, जिसकी उम्र 25 साल है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ऑस्ट्रेलिया के लेना घाटी का रहने वाला है, वहीं छात्र पर हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी बेंजामिन डॉज कोलिंग्स को हिरासत में ले लिया।
Also Read : हमास ने 39 फलस्तीनी कैदियों के बदले 13 इजराइली बंधकों को छोड़ा, 7 विदेशी भी किए रिहा