DC vs RCB Match: हारने पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जायेगी दिल्ली, जानें इस मैच से जुड़ा सबकुछ
Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा, वहीं यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। वहीं दोनों टीमें टूर्नामेंट में दूसरी बार भिड़ेंगी, दोनों के बीच 15 अप्रैल को बेंगलुरु में हुए पहले मुकाबले को RCB ने 23 रन से जीता था।
बता दें दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त 9 मैचों में 3 जीत के बाद 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है, वहीं टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बचे हुए सभी 5 मुकाबलों में जीत दर्ज करनी ही होगी। ऐसे में आज हारने पर उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी, दिल्ली ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था।
बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, एनरिक नॉर्त्या और फिलिप सॉल्ट हो सकते हैं। इसके साथ ही बेंगलुरु ने पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ 126 रन डिफेंड करते हुए 18 रन से जीत दर्ज की थी। दिल्ली के खिलाफ टीम के 4 विदेशी प्लेयर कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा और जोस हेजलवुड हो सकते हैं।
Also Read: 6 साल बाद फिर होगी भारत-पाक की भिड़ंत, अहमदाबाद में हो सकता है महामुकाबला