DC Vs KKR : विशाखापट्टनम में पहली बार भिड़ेंगी टीमें, पिछले मुकाबलों में दिल्ली का पलड़ा भारी
DC Vs KKR : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा, जहां यह मैच विशाखापट्टनम के डॉ YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, इसके साथ ही टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
बता दें खिताब का इंतजार कर रही दिल्ली ने दो बार की चैंपियन कोलकाता को पिछले 3 IPL मैच हराए हैं, इसके साथ ही दिल्ली के खिलाफ कोलकाता को आखिरी जीत 2021 में मिली थी, उसके बाद दोनों के बीच तीन मुकाबले खेले गए, तीनों में कोलकाता को हार मिली।
ऐसा है मैदान का हाल
बता दें दिल्ली की टीम अपने पहले दो घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी। दिल्ली का होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम है लेकिन यहां 17 मार्च तक विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के मैच खेले गए, इस कारण स्टेडियम को IPL मैच के लिए तैयार करने के लिए वक्त नहीं मिल सका। ठीक इसी वजह से दिल्ली ने शुरुआती दो मैच के लिए विशाखापट्टनम को होम ग्राउंड बनाने का फैसला किया है, ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने सकता है।
यह हैं पिछले आकंड़े
IPL में दिल्ली और कोलकाता के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है, जहां दोनों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए, 16 में कोलकाता और 15 में दिल्ली को जीत मिली। इसके साथ ही विशाखापट्टनम में दोनों टीमें पहली बार ही आमने-सामने होंगी।
Also Read : IPL 2024: CSK के अगले मैच में नहीं खेलेंगे MS धोनी! सामने आई बड़ी वजह