Dayaben’s Return To TMKUC: दयाबेन की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

Dayaben’s Return To TMKUC: टीवी के सबसे लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने अपने 15 सालों के सफर में दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। शो के किरदारों ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है, जिनमें दयाबेन (दया भाभी) का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन पिछले कई सालों से दिशा वकानी उर्फ दया भाभी शो से गायब हैं। उनके फैंस अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वो जल्द ही शो में वापसी करेंगी।

हाल ही में शो के निर्माता असित मोदी ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “दयाबेन को वापस लाना हमारे लिए बेहद जरूरी है क्योंकि वो शो का अहम हिस्सा रही हैं। मुझे भी उनकी बहुत याद आती है। लेकिन कभी-कभी परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि चीजें लंबे समय तक अटकी रह जाती हैं।”

दिशा वकानी की वापसी की संभावना?

असित मोदी ने स्पष्ट किया कि दिशा वकानी के शो में लौटने की संभावनाएं अब लगभग खत्म हो गई हैं। उन्होंने बताया कि दिशा अब दो बच्चों की मां हैं और उनके लिए घर और काम के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं है। “दिशा मेरे लिए बहन जैसी हैं और उनके परिवार के साथ मेरा गहरा रिश्ता है। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उनकी वापसी संभव नहीं लगती। फिर भी मैं सकारात्मक हूं और उम्मीद करता हूं कि कभी चमत्कार हो और वो वापस लौट आएं।”

नई दयाबेन की तलाश जारी

अगर दिशा वकानी शो में वापसी नहीं करतीं, तो मेकर्स को नई दया भाभी लानी ही पड़ेगी। इस दिशा में ऑडिशन्स भी हो चुके हैं, लेकिन अब तक परफेक्ट दयाबेन की तलाश अधूरी है। बता दे, दिशा वकानी ने शादी और बेटी के जन्म के बाद शो से ब्रेक लिया था। कोविड और दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद उनकी वापसी की संभावना लगभग खत्म हो गई। दर्शकों को अब शो में नई दया भाभी का इंतजार रहेगा।

Also Read: Latest Update On ‘Animal’ Franchise: रणबीर कपूर ने की ‘एनिमल’ फ्रेंचाइज़ी पर हुई बड़ी घोषणा, इस दिन से शुरू होगी ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.