Bahraich News: सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी रहमतुल्लाह के 1022वें उर्स पर दावत-ए-इस्लामी का इंसानी खिदमत का बेहतरीन नमूना
Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच दरगाह- हज़रत सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी रहमतुल्लाह अलैह के 1022वें उर्स के मौके पर दावत-ए-इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट जी.एन.आर.एफ. ने इंसानी खिदमत की बेहतरीन मिसाल पेश की।
इस मौके पर गरीबों में कम्बल तकसीम किए गए और ज़ायरीन के लिए फ्री मेडिकल कैंप का इंतजाम किया गया। साथ ही अवाम तक सही दीनी पैग़ाम पहुंचाने के लिए मक्तबा तुल मदीना की किताबें भी तकसीम की गईं।
दरगाह इंतजामिया कमेटी के नये सदर का इस्तकबाल
दरगाह इंतजामिया कमेटी के नये सदर बकाउल्लाह साहब ने दावत-ए-इस्लामी के स्टॉल पर तशरीफ लाकर गुलपोशी और मुबारकबाद हासिल की। इस मौके पर इमाम मौलाना अरशदुल कादिरी साहब ने दावत-ए-इस्लामी के जिम्मेदारान को दुआओं से नवाज़ा।
दीनी तालीमात का फरोग और उलमा-ए-किराम की मौजूदगी
इस मौके पर मक्तबा तुल मदीना की किताबों का तआर्रुफ कराया गया। कमेटी के रुक्न दिलशाद अहमद एडवोकेट और वसीम अहमद मैकरानी भी इस मुबारक मौके पर शरीक रहे। यह पूरी कार्यवाही दावत-ए-इस्लामी की इंसानी खिदमत और दीनी तालीमात के फरोग का बेहतरीन नमूना थी।
Also Read: Saif Ali Khan Attacked: पकड़ा गया संदिग्ध हमलावर, शाहरुख खान के घर भी हुई थी रेकी