आये दिन गायब हो रही हैं बुंदेलखंड से बेटियां, दहशत में माँ-बाप; अब तक 382 मिसिंग
पिछले दिनों दिल्ली में नाबालिग लड़की की खौफनाक हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
हालिया घटनाओं के बारे में भी पुलिस नहीं कर पा रही पता
- 19 अक्तूबर 2022 को बबीना इलाके से दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गईं। परिजन इनको बहुत दिनों तक खोजते रहे, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने इनकी गुमशुदगी दर्ज की लेकिन परिजनों को इनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है।
- 9 अप्रैल 2023 को रक्सा इलाके के सुरक्षित सैन्य इलाके में निवस्त्र युवती का शव बरामद हुआ। अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि युवती की मौत की मौत कैसे हुई और न ही युवती की शिनाख्त हो सकी। पुलिस का कहना है यूपी, बिहार में शिनाख्त कराने की कोशिश की गई। इसके बावजूद पहचान नहीं हुई।
- 14 मार्च 2023 को ललितपुर के बार इलाके से तीन युवतियां गायब हो गईं। परिजनों ने इनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजनों को आज तक इन लड़कियों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका। परिजन थाने के चक्कर काट रहे हैं।
- 24 जनवरी 2023 को ललितपुर के बानपुर थाना क्षेत्र से एक युवती गायब हो गई। परिजनों ने युवती की रिश्तेदारी में तलाश करने के बाद थाने पहुंचे। पुलिस ने गुमशुदगी भी दर्ज कर ली थी लेकिन, युवती का कोई पता नहीं चल सका है।
प्रेम-प्रसंग का मामला बताकर टाल देती है पुलिस
कहां कितनी बेटियां हुईं गायब
- झांसी 129
- ललितपुर 116
- उरई 69
- हमीरपुर 68
गुमशुदा की तलाश के लिए ये है व्यवस्था
- लापता लोगों का विवरण एकत्रित करके इनको उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।
- लापता महिलाओं की तलाश के लिए मिशन शक्ति के तहत भी एक टीम काम करती है।
- एनसीआरबी दिल्ली (NCRB Delhi) की ऑनलाइन साइड से इसे लिंक कर दिया जाता है।
Also Read: जून महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की होलिडे लिस्ट