IGNOU में कोर्स में एडमिशन की डेट बढ़ी, जानिए किन कोर्सेज की डेट है बढ़ी

IGNOU Course Date Extend : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2024 सत्र के लिए पीएचडी, बीएससी नर्सिंग और बीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है, वहीं अब कैंडिडेट दाखिले के लिए 3 जनवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसके साथ ही पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थी को 200 रुपए लेट फीस का भुगतान करना होगा, जहां रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन करना होगा।

बता दें कि जनवरी 2024 सत्र के एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2023 से शुरू हुई थी और अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 थी, जिसे अब 3 जनवरी 2024 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को देश भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा, बीएड प्रवेश परीक्षा का समय 2.5 घंटे का होगा और पीएचडी प्रवेश परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • अब जनवरी 2024 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • सभी विवरण दर्ज करें और पंजीकरण करें।
  • मांगे गए डाक्यूमेंट को अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • सब सबमिट पर क्लिक करें।

Also Read : SSC Calendar 2024 : नौकरियों की आएगी बहार, एग्जाम कैलेंडर जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.