Danish Azad Ansari: सीएम योगी से मिले दानिश आज़ाद, बलिया के लिए रखा ये प्रस्ताव
Danish Azad Ansari: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने सूबे के मुखीय योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की है। मुलाक़ात के दौरान उन्होने बलिया में अटल आवासीय विद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होने सीएम योगी से कहा है की अटल आवासीय विद्यालय बनने से बलिया के शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। इस योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में पंजीकृत 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी।
श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय योजना के तहत नि:शुल्क शिक्षा की सुविधा, रहने की सुविधा,खाने की सुविधा, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, खेलकूद एवं मनोरंजन से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधा, स्कूल ड्रेस एवं बच्चों के पढ़ाई संबंधित सभी प्रकार की सामग्री सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया के विकास के प्रति गंभीर हैं और उन्होंने जल्द ही बलिया में अटल आवासीय विद्यालय शुरू करने का आश्वासन दिया है।