‘क्या इसीलिए हम चुने गए हैं…’ बिधूड़ी की टिप्पणी पर बोले दानिश अली, लोगों ने याद दिलाया ‘भारत माता की जय’ का वाकया
Sandesh Wahak Digital Desk: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को बुरा-भला कहते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस मामले में अब दानिश अली ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उनका कहना है कि जब मेरे जैसे निर्वाचित सदस्य का यह हाल है तो एक सामान्य व्यक्ति का क्या हाल होगा. वहीं, इसको लेकर लोगों ने दानिश को उस मामले में घेरना शुरू कर दिया है जब यूपी के अमरोहा में एक कार्यक्रम में ‘भारत माता की जय’ के नारे पर वो भड़क गए थे और मंच छोड़कर चले गए थे.
क्या कहा दानिश अली ने
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर बसपा सांसद दानिश अली ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘जब मेरे जैसे निर्वाचित सदस्य का यह हाल है तो एक सामान्य व्यक्ति का क्या हाल होगा. मुझे उम्मीद है, मुझे न्याय मिलेगा, स्पीकर जांच कराएंगे या वरना भारी मन से मैं भी इस संसद को छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं, क्योंकि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. क्या इसीलिए हम चुने गए हैं? क्या इसीलिए हमारे पूर्वजों ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी? उन्होंने (भाजपा) ऐसा नहीं किया, मेरा और मेरे अनुयायियों का अपमान किया. लेकिन, उन्होंने पूरे देश का अपमान किया. अब देखते हैं कि क्या बीजेपी रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है या क्या उन्हें पदोन्नत कर केंद्रीय मंत्रियों के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. शायद यह आपस में प्रतिस्पर्धा बन गई है. बीजेपी नेता न सिर्फ बाहर बल्कि संसद के अंदर भी ऐसे बयान देंगे.’
#WATCH | On BJP MP Ramesh Bidhuri's remarks, BSP MP Danish Ali says, "When this is the condition of an elected member like me then what will be the condition of a normal person. I hope, I will get justice, Speaker will conduct an enquiry or else with a heavy heart, I'm also… pic.twitter.com/5lMoLSkTEU
— ANI (@ANI) September 22, 2023
बता दें कि दानिश के इस वीडियो के कमेंट में लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे पर मंच छोड़ने वाला वीडियो पोस्ट किया और इस वाकये को याद दिलाया. पिछले महीने पीएम मोदी के पुनर्विकास कार्यक्रम में दानिश अली मंच पर मौजूद थे. इस कार्यक्रम में संबोधित करने के दौरान एमएलसी डॉ. हरी सिंह ढिल्लो ने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगवाया था.
देश में स्थिति आज ये है को कुछ भड़वों को 'भारत माता की जय' से भी दिक्कत होने लगती है!
ये तू ही है ना?pic.twitter.com/EqK5LCNxJA
— Indian Right Wing Community (@indianrightwing) September 22, 2023
जयकारे लगते ही दानिश अली मंच पर से ही विरोध करते हुए कुर्सी से खड़े हो गए और सदन में बैठे लोगों पर चिल्लाने लगे. जब दानिश को शांत कराने की कोशिश की गई तो वह एमएलसी ढिल्लो से भिड़ गए और उनका माइक छीनने की कोशिश करने लगे. इस दौरान दोनों के बीच काफी तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद दानिश अली कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर ही चले गए थे.