ईरान-इजराइल में जंग का खतरा बढ़ा, PM नेतन्याहू बोले- देश के लिए आने वाले दिन मुश्किल

Sandesh Wahak Digital Desk : हमास चीफ हानियेह की बुधवार (31 जुलाई) को तेहरान में एयरस्ट्राइक में हुई मौत के बाद ईरान और इजराइल में जंग का खतरा बढ़ गया है। ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने कहा कि वे हानियेह की मौत का बदला लेंगे और इजराइल पर सीधा हमला करेंगे।

वहीं इजराइल के PM नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि इजराइल के लिए आने वाले दिन मुश्किल हो सकते हैं लेकिन हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। दूसरी तरफ कतर में हानियेह को सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले गुरुवार को तेहरान में उसे अंतिम विदाई दी गई। इसमें हजारों लोग शामिल हुए।

तेहरान यूनिवर्सिटी में हानियेह के शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद तेहरान के फ्रीडम स्कवायर तक उसके शव के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। खामेनेई ने इसका नेतृत्व किया। ईरान में आम तौर पर सबसे वरिष्ठ कमांडर और अधिकारियों के लिए इस तरह की शव यात्रा का आयोजन किया जाता है। हानियेह के शव को आज ही कतर की राजधानी दोहा ले जाया जाएगा, जहां कल उसे दफनाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने अपने 12 युद्धपोत तैनात कर दिए हैं। दूसरी तरफ ईरानी अधिकारी आज लेबनान, इराक और यमन के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। रॉयटर्स के मुताबिक, इस दौरान वे इजराइल पर पलटवार को लेकर चर्चा करेंगे।

 

Also Read : मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, मुझे प्रतिष्ठा तो अपने मठ में मिल जाती है, विधानसभा में बोले CM योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.