Dadasaheb Phalke International Awards : शाहरुख खान बने इस साल के बेस्ट एक्टर, इस एक्टर ने जीता बेस्ट विलेन का खिताब
Dadasaheb Phalke International Awards : कल देर रात मुंबई में दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। वहीं इस साल शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जहां उनकी फिल्म जवान को बेस्ट फिल्म का भी अवॉर्ड भी दिया गया। इसके साथ ही रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया।
दूसरी ओर बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल (Movie Animal) के लिए बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल बॉबी देओल और संदीप रेड्डी वांगा ने बेस्ट डायरेक्टर अवाॅर्ड अपने नाम किया है। इसके साथ ही फिल्म सैम बहादुर में अपने दमदार अभिनय के लिए विक्की कौशल ने बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) अवॉर्ड जीता है।
इस जगह हुआ अवॉर्ड शो का आयोजन | Awards Show Venue
बता दें मुंबई के ताज लैंड्स एंड में इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया, जहां इस इवेंट में शाहरुख खान, बॉबी देओल, नयनतारा, करीना कपूर खान, सुनील ग्रोवर, आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, शाहिद कपूर, विक्रांत मैसी, एटली, रानी मुखर्जी समेत अन्य कई सेलेब्रिटी शामिल हुए।
इन कलाकारों ने जीते पुरस्कार | Dadasaheb Phalke International Awards Winner List
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- अनिरुद्ध रविचंद्र (जवान)
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- वरुण जैन फॉर सॉन्ग तेरे वास्ते (जरा हटके जरा बचके)
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- शिल्पा राव, बेशरम रंग (पठान)
- बेस्ट एक्ट्रेस (टेलीविजन)- रूपाली गांगुली
- बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान)
- बेस्ट एक्ट्रेस- नयनतारा (जवान)
- बेस्ट एक्टर नेगेटिव रोल- बॉबी देओल (एनिमल)
- बेस्ट डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
- बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- विक्की कौशल (सैम बहादुर)
- बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी VS नॉर्वे)
वहीँ अगर आप इस अवॉर्ड शो को देखना चाहते हैं, तो आप इसे Zee5 में देख सकते हैं।
Also Read :
Rakul Jackky Wedding Updates: आज एक-दूजे के हो जाएंगे रकुल-जैकी, जानें शादी से जुड़े अपडेट्स
Radio Presenter Ameen Sayani Death: नहीं रहे रेडियो शो ‘गीतमाला’ फेम अमीन सयानी