DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के DA में आज हो सकता बढ़ोतरी का ऐलान, जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) में जल्द ही बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जहां आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में सरकार 4% डीए (Dearness Allowance) बढ़ा सकती है। इसके पहले सरकार ने अक्टूबर 2023 में डीए 4% बढ़ाकर 46% कर दिया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार अगर सरकार मार्च में 4% डीए बढ़ाती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 46% से बढ़कर 50% हो जाएगा। वहीं इसका फायदा करीब 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनर्स को होगा, जहां महंगाई भत्ता साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से –
इतनी बढ़ जाएगी सैलरी | DA Hike
इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 10 हजार रुपए और ग्रेड पे 1000 रुपए है, वहीं दोनों को जोड़ने पर टोटल 11 हजार रुपए हो जायेगा।
ऐसे में अब बढ़ने वाले 50% महंगाई भत्ते के लिहाज से देखें, तो यह 5,500 रुपए पहुंचा। ऐसे में सबको जोड़कर आपकी टोटल सैलरी 16,500 रुपए हुई, ऐसे में 46% DA के लिहाज से आपको 16,060 रुपए सैलरी मिल रही है यानी 4% DA बढ़ने के बाद हर महीने 440 रुपए का फायदा बेहतरी से होगा।
यह होता है महंगाई भत्ता | What is Dearness Allowance
बता दें महंगाई भत्ता ऐसा पैसा है जो महंगाई बढ़ने के बावजूद सरकारी कर्मचारियों के जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए प्रदान किया जाता है, वहीं यह पैसा सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को उनकी बेहतरी के लिए दिया जाता है।
दूसरी ओर इसका कैलकुलेशन देश की मौजूदा महंगाई के अनुसार हर 6 महीने पर किया जाता है। इसके साथ ही इसकी गणना संबंधित वेतनमान के आधार पर कर्मचारियों के मूल वेतन के अनुसार होती है।
Also Read : Air India-Vistara Merger : सिंगापुर से भी मिली मंजूरी, CCI ने 6 महीने पहले दी थी सहमति