साइक्लोन इडालिया से अमेरिका के कई राज्यों में भयंकर तबाही, 900 उड़ानें की गयी निरस्त
Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका में आये चक्रवाती तूफान इडालिया ने हाहाकार मचा दिया है, वहीं इस खतरनाक तूफान से अमेरिका के चार राज्यों में भारी तबाही मची है। बता दें इडालिया के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित फ्लोरिडा प्रांत रहा है, जहाँ फ्लोरिडा के बिग बेंड में लैंडफाल के बाद इस तूफान इडालिया की वजह से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह तूफान फ्लोरिडा के बाद जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना और साउथ कैरोलिना की तरफ बढ़ चुका है। वहीं इसकी वजह से जॉर्जिया और फ्लोरिडा में करीब साढ़े 4 लाख लोगों के घरों में बिजली नहीं है, वहीं इडालिया तूफान की वजह से करीब 900 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। बता दें लैंडफॉल के वक्त चक्रवात कैटेगरी 4 से कैटेगरी 3 में आ चुका था, जिसकी वजह से हवा की रफ्तार 200 किमी/घंटा रिकॉर्ड की गई।
वहीं मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इडालिया फ्लोरिडा के 100 साल के इतिहास का सबसे भयानक तूफान है, इसके साथ ही तूफान को देखते हुए चारों राज्यों में इमरजेंसी लगा दी गई है। दूसरी ओर चक्रवात की वजह से कई पावरलाइंस को नुकसान पहुंचा है, इसके अलावा कई काउंटीज में तेज हवा से स्टोर्स तबाह हो गए और कुछ बिजनेस सेटलमेंट्स में आग भी लग गई।
बता दें बुधवार को लैंडफॉल से पहले फ्लोरिडा की 30 काउंटी में लोगों से घर छोड़ने की अपील की गई थी, जहाँ करीब 55 हजार सैनिकों को राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया था।
Also Read: साउथ अफ्रीका में बड़ा हादसा, बिल्डिंग में आग लगने से 73 लोगों की हुई मौत