धीरे-धीरे खतरनाक हो रहा Cyclone Biparjoy, कई पोर्ट को किया गया बंद
Sandesh Wahak Digital Desk : अरब सागर में सक्रिय हुआ चक्रवात बिपारजॉय (Cyclone Biparjoy) अब खतरनाक होता जा रहा है, वहीं मौसम विभाग ने ताजा जानकारी में बताया है कि अभी वीएससीएस बिपरजोय पूर्वोत्तर और आस-पास के पूर्वी मध्य अरब सागर में पोरबंदर से लगभग 290 किमी दक्षिण पश्चिम में और जखाऊ बंदरगाह से 360 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है।
वहीं इसके 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ को पार करने की संभावना है, बिपरजॉय चक्रवाती तूफान (Cyclone Biparjoy) के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र के पालघर जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी की है और इसके साथ ही 13 जून से लेकर 15 जून तक लोगों के समुद्र तट के पास आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगाई है।
वहीं चक्रवात के कारण भारतीय रेलवे ने अपने आपदा प्रबंधन तंत्र को हालात से निपटने के लिए एक्टिव कर दिया है। इस चक्रवात के बुधवार को गुजरात में दस्तक देने की आशंका है, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है। इसे देखते हुए रेलवे ने भावनगर, महुवा, वेरावल से पोरबंदर, ओखा से हापा और गांधीधाम क्षेत्र सहित संवेदनशील खंडों की पहचान की है।
Also Read: बालासोर ट्रेन हादसे की CRS जांच: 5 रेल कर्मचारी जांच के दायरे में, जल्द रिपोर्ट मिलने की उम्मीद