CWC Semifinal : विराट कोहली बना सकते हैं कई रिकॉर्ड, रोचक होगा पहला सेमीफाइनल

CWC SemiFinal 2023 : भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, जहां अब टीम की सेमीफाइनल में 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी। वहीं इस मैच में एकबार फिर से सभी की नजरें अब तक मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली पर रहने वाली हैं। वहीं कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 99 के औसत से 594 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 2 शानदार शतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।

दूसरी ओर सेमीफाइनल मैच में कोहली से सभी को फिर एक बड़ी पारी की उम्मीद है और यदि वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वर्ल्ड क्रिकेट में 2 नए कीर्तिमान बना देंगे। विराट कोहली के लिए ये वर्ल्ड कप अब तक काफी शानदार रहा है।

जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर भी कोहली शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए थे। वहीं अब सेमीफाइनल मैच में यदि कोहली शतक लगा देते हैं तो वह अपनी एक पारी से सचिन तेंदुलकर के 2 महारिकॉर्ड को तोड़कर वर्ल्ड क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान बना देंगे। बता दें वनडे में कोहली इस समय सचिन के साथ शतकों के मामले पर बराबरी पर हैं, जिसमें दोनों के ही 49-49 शतक है।

ऐसे में यदि कोहली सेमीफाइनल में शतक लगाते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जहां इस मैदान पर विराट कोहली का रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिला है। वहीं कोहली ने वानखेड़े में 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 59.50 के औसत से अब तक 357 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

Also Read: World Cup 2023 सेमीफाइनल तक कैसा रहा है Indian Team का सफर ? जानिए आंकड़े

Get real time updates directly on you device, subscribe now.