CWC Meeting: खरगे ने कांग्रेस की हार पर जताई चिंता, बोले- कठोर निर्णय और जवाबदेही की जरूरत

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार को ‘बड़ा झटका’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि अब पार्टी को जवाबदेही तय करनी होगी और कठोर निर्णय लेने होंगे। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में खरगे ने पार्टी नेताओं से अनुशासन का सख्ती से पालन करने की अपील की और कहा कि पुराने ढर्रे पर राजनीति करने से हर बार सफलता नहीं मिल सकती।

खरगे ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया को संदिग्ध बना रहा है, और चुनाव आयोग का यह संवैधानिक दायित्व है कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा, “चुनावों में माहौल हमारे पक्ष में था, लेकिन केवल माहौल के आधार पर जीत की गारंटी नहीं हो सकती। हमें इसे परिणामों में बदलना सीखना होगा।”

बैठक में कांग्रेस नेताओं को गुटबाजी से बचने और एकजुट रहने की सलाह देते हुए खरगे ने कहा कि अगर पार्टी के भीतर एकता नहीं होगी और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी जारी रहेगी, तो विपक्ष को कैसे हराया जा सकता है? उन्होंने संगठन के स्तर पर सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना होगा।

खरगे ने कहा हमें राज्य चुनावों की तैयारी कम से कम एक साल पहले शुरू करनी चाहिए। संगठन को मजबूत करना हमारी सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों और नेताओं के सहारे राज्यों के चुनाव नहीं जीते जा सकते, और पार्टी को अपने चुनावी रणनीतियों को समय रहते सुधारना होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी दुष्प्रचार नीति का जवाब देना होगा।

Also Read: संभल मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, ट्रायल कोर्ट के फैसले पर रोक, सीलबंद लिफाफे में पेश होगी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.