CWC 2023 : लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला आज, भिड़ेंगे भारत और नीदरलैंड
CWC 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज दीपावली के अवसर पर भारत का सामना नीदरलैंड से होगा, जहां बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से मैच शुरू होगा, वहीं टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। बता दें दोनों टीमें लीग स्टेज का 45वां और आखिरी मैच खेलेंगी, टीम इंडिया टूर्नामेंट में लगातार 8 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, टीम एक वर्ल्ड कप में पहली बार लगातार लगातार 9 मैच जीतना चाहेगी।
दूसरी ओर नीदरलैंड आज का मैच जीतकर 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई होना चाहेगी। मेजबान और टेबल टॉपर भारत टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है, वहीं टीम ने 8 के 8 मैच जीते और अब 9 वें मैच में नीदरलैंड से भिड़ेगी। 16 पॉइंट्स के साथ टीम इंडिया तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है लेकिन नीदरलैंड 10वें नंबर पर है। डच टीम 8 में से 2 ही मैच जीत सकी, टीम के 4 ही पॉइंट्स हैं।
बता दें भारत और नीदरलैंड के बीच अब तक केवल दो ही वनडे खेले गए, जहां दोनों बार भारत को ही जीत मिली और दोनों ही मुकाबले वर्ल्ड कप में ही खेले गए। वहीं 2003 में भारत 68 रन और 2011 में 5 विकेट से जीता था, वहीं वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर अभियान की शुरुआत की थी। जिसके बाद टीम ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को भी हराया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तो टीम ने 243 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीता। वहीं आज का मैच जीतने पर टीम टूर्नामेंट में लगातार 9वां मैच जीतेगी और 18 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर ही रहेगी।
Also Read: ODI Cricket के 52 साल के इतिहास में पहली बार बना ये खास कीर्तिमान