CWC 2023 : भारतीय टीम के सेमीफाइनल पहुंचने पर कप्तान खुश, खिलाड़ियों के लिए कही यह बात

CWC 2023 : टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रन से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहाँ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगातार सात जीत के साथ इस वर्ल्ड कप के टॉप-4 में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी है।

वहीं मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, टीम ने पहला लक्ष्य हासिल कर लिया है। वहीं पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में रोहित ने कहा मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि हमने आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है, यह पूरी टीम का अच्छा एफर्ट है। आगे उन्होंने आगे कहा कि जब हमने चेन्नई में शुरुआत की, तो यह हमारे लिए पहला लक्ष्य था, पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना और फिर जाहिर तौर पर फाइनल में पहुंचना।

बता दें इस जीत से भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है, जहाँ टीम के खाते में 7 मैच के बाद 14 अंक हो गए हैं। वहीं श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ 82 रन की पारी खेली, जहाँ रोहित ने श्रेयस की तारीफ में कहा, ‘श्रेयस, जहां तक मैं उसे जानता हूं, वो बहुत मजबूत मानसिकता वाले खिलाड़ी हैं। आज जैसा कि आपने देखा, उसने वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

Also Read: इस सवाल पर श्रेयस अय्यर ने आपा खोया, बोले- यह मेरे लिए परेशानी नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.