CWC 2023 : एंजेलो मैथ्यूज ने कर दी यह बड़ी गलती, भरना पद सकता है जुर्माना
CWC 2023 : श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के मैच में एक ऐतिहासिक घटना हो गई, जहाँ श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट हो गए। बता दें मैथ्यूज 25 वें ओवर की तीसरी गेंद खेलने मैदान पर आए थे लेकिन बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने उनके खिलाफ टाइम आउट की अपील कर दी और फिर उन्हें वापस लौटना पड़ा।
मैथ्यूज अंपायर से बहस करने के बाद वापस पवेलियन लौट गए लेकिन बाउंड्री के पार जाने के बाद मैथ्यूज ने कुछ ऐसा कर दिया कि अब उन पर आईसीसी का डंडा चल सकता है और उन्हें सजा मिल सकती है। मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार टाइम आउट होने वाले बल्लेबाज हैं, उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज इस तरह से आउट नहीं हुआ।
बता दें मैथ्यूज जब बल्लेबाजी करने आए तो उनके हेलमेट बांधने की स्ट्रिप टूट गई थी फिर उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया लेकिन तभी बांग्लादेश ने उनके खिलाफ टाइम आउट की अपील कर दी। नियम के अनुसार विकेट गिरने के बाद अगले दो मिनट में अगले बल्लेबाज को गेंद फेस करने के लिए तैयार होना होता है लेकिन मैथ्यूज ऐसा नहीं कर पाए।
अगर यहां बांग्लादेश अपील नहीं करता तो मैथ्यूज आउट नहीं होते, बांग्लादेश के अपील करने के बाद मैथ्यूज ने काफी देर अंपायरों से बहस की लेकिन अंपायर माने नहीं। वहीं फिर मैथ्यूज ने बांग्लादेश टीम से बात की लेकिन ये टीम भी नहीं मानी और नियमों के मुताबिक उन्हें आउट दे दिया गया।
इस पर मैथ्यूज गुस्सा हो कर चले गए और जैसे ही उन्होंने बाउंड्री पार की वैसे ही गुस्से में अपना हेलमेट फेंक दिया, वहीं आईसीसी के नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी इस तरह की हरकत नहीं कर सकता यानी वह क्रिकेट के सामन को इस तरह से फेंक, तोड़-फोड़ नहीं कर सकता है। ऐसा करने पर उसे सजा मिलती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
Also Read: Asian Champions Trophy : भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता सोना, जापान को 4-0 से दी मात