CWC 2023 : अफगानिस्तान ने अंकतालिका में लगायी छलांग, सेमीफाइनल में जाने के बन रहे योग

CWC 2023: लखनऊ में वर्ल्ड कप लीग स्टेज का 34वां मैच खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को हरा दिया। अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने 6 विकेट लिए और इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं 180 रन का आसान टारगेट अफगानिस्तान ने 32 वें ओवर में हासिल कर लिया, ऐसे में इस टीम की मजबूती ने सबको चौंका दिया है। बात करें अब अंकतालिका की तो 14 पॉइंट्स के साथ भारत अभी टेबल टॉपर है, जहाँ इंडिया ने 7 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की।

भारत को अभी 2 मैच और खेलने हैं। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका टेबल में नंबर 2 पर है। उसने 7 मैच खेले और 6 जीते हैं। उसके 12 पॉइंट्स हैं। उसे अभी 2 मुकाबले और खेलने हैं। वहीं पॉइंट्स टेबल में तीसरी पोजिशन पर ऑस्ट्रेलिया है। 6 में से 4 मैच जीतकर उसके 8 पॉइंट्स हैं, ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच और खेलने हैं। वहीं न्यूजीलैंड नंबर 4 पर है, उसके भी 8 पॉइंट्स हैं। न्यूजीलैंड ने 7 में से 4 मैच जीते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के भी 8 पॉइंट्स हैं लेकिन न्यूजीलैंड का नेट रन रेट उससे थोड़ा कमजोर है। नीदरलैंड के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है। टीम ने 7 मैच खेले हैं। जिनमें से 4 में जीत के साथ उसके 8 पॉइंट्स हैं। नेट रन रेट कमजोर होने की वजह से वो न्यूजीलैंड से नीचे है।

अफगानिस्तान के अगले मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से हैं। दोनों मैच जीतकर अफगानिस्तान को अपना नेट रन रेट अच्छा करने की भी जरूरत है। जिससे उसके सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के चांस बनेंगे। वहीं नीदरलैंड की सेमीफाइनल खेलने की उम्मीदें लगभग ना के बराबर हो गई हैं। उसके अगले मैच इंग्लैंड और भारत के खिलाफ हैं। जिनमें उसकी जीत के चांस काफी कम है।

Also Read: World Cup 2023 : विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड सचिव ने दिया इस्तीफा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.