CUET PG की फाइनल आंसर-की हुई जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक
Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा की फाइनल आंसर-की आज जारी कर दी है, वहीं परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा 5 से 17 जून 2023 तक आयोजित की गई थी, इसके साथ ही एग्जाम सीबीटी मोड में हुआ था। वहीं फाइनल आंसर-की, जारी प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्ति के निपटारे के बाद जारी की गई है, प्रोविजनल आंसर-की 13 जुलाई को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को 16 जुलाई 2023 तक का समय दिया गया था।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
- सबसे पहले आधिकरिक वेबसाइट cuet.nta.nic पर जाएं।
- अब फाइनल आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
- अब इसे डाउनलोड करें।
Also Read: फ्री में कर सकते हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ट्रेनिंग, ऐसे करिये रजिस्ट्रेशन