CSK vs GT Match: अहमदाबाद में तेज बारिश की आशंका, इतने बजे से शुरू होगा मैच
Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग में आज रिजर्व डे पर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं रविवार को अहमदाबाद में बारिश होती रही, इस कारण मैच नहीं हुआ। इसी कारण से आज शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।
बता दें CSK 10वीं बार फाइनल खेलेगी, वहीं टीम ने 4 बार खिताब जीता है। वहीं गुजरात लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंची है, टीम पिछले साल ही चैंपियन भी बनी थी। वहीं बारिश के कारण आज भी मैच रद्द हुआ तो लीग में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा, वहीं गुजरात टाइटंस IPL लीग समाप्त होने के बाद टॉप पर थी।
जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे स्थान पर थी। ऐसे में अगर आज IPL फाइनल नहीं होने पर गुजरात विजेता होगी और लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा करेगी। पिछले सीजन के वेदर प्लेइंग कंडीशन के मुताबिक रिजर्व डे पर भी फाइनल नहीं होने की स्थिति में लीग में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किए जाने की बात कही गई थी।
Also Read: IPL Final: अधर में लटका मैच, अहमदाबाद में बारिश लगातार जारी