CSK New Captain: चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से हटे MS Dhoni, इस सलामी बल्लेबाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी
CSK New Captain: आईपीएल के आगाज़ से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बड़ा बदलाव किया है. सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान घोषित किया है. अब महेंद्र सिंह धोनी टीम की कप्तानी नहीं करेंगे.
बता दें कि धोनी लंबे वक्त तक टीम के कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में सीएसके ने पांच बार खिताब भी जीता. लेकिन अब वे इस जिम्मेदारी को नहीं संभालेंगे. धोनी का कप्तानी के साथ-साथ बैटिंग में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. हालांकि, ऋतुराज प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. इसी वजह से मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है.
आईपीएल से ठीक पहले धोनी के फैंस को बड़ा झटका लगा है. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. अब उनकी जगह ऋतुराज टीम की कमान संभालेंगे. धोनी आईपीएल 2008 से ही टीम के साथ बने हुए हैं. चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में अभी तक पांच बार खिताब जीता है.
बता दें कि सीएसके ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल का खिताब जीता था. सीएसके ने पिछले सीजन के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था. चेन्नई ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता था.
धोनी लीग के सबसे सफल कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को 6 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह सबसे महंगे खिलाड़ी थे और टीम ने अपना कप्तान भी बनाया. उन्होंने कुल 226 मैचों में कप्तानी की है और 133 जीत हासिल की.
91 मैच में उनकी टीम हारी और 2 मैच बेनतीजा रहे. इसमें राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के मैच भी शामिल हैं. चेन्नई की बात करें, तो उन्होंने 212 मैचों में कप्तानी की है और 128 मैच जीते हैं. चेन्नई के लिए धोनी कप्तान के रूप में 5 खिताब जीत चुके हैं. रोहित शर्मा के साथ धोनी सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान भी हैं.