अमित शाह का बेटा बनकर विधायकों से करोड़ों ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बनकर मणिपुर के कई विधायकों को धन के बदले मुख्यमंत्री पद दिलाने का वादा करने के आरोप में हाल ही में उत्तराखंड से गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को मणिपुर पुलिस ने इंफाल लाया है।

पुलिस के अनुसार, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद कई विधायकों को फोन कर खुद को अमित शाह का बेटा जय शाह बताने वाले इन आरोपियों ने चार करोड़ रुपये के बदले मुख्यमंत्री पद की पेशकश की थी।

पुलिस के एक बयान में कहा गया, “इंफाल थाने में दर्ज दो प्राथमिकियों के आधार पर जांच के बाद, उत्तराखंड से गिरफ्तार तीनों आरोपियों को मणिपुर लाया गया है।” बयान में बताया गया कि आरोपियों ने फरवरी में तत्कालीन मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद विधायकों से संपर्क साधा था।

बयान के अनुसार, “आरोपियों ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया और विधायकों से बड़ी धनराशि की मांग की। उन्होंने वादा किया कि उनके नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिए विचार किया जाएगा।”

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निधौरी कला निवासी उवैस अहमद, दिल्ली के गाजीपुर के गौरव नाथ और प्रियांशु पंत के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि मई 2023 से मणिपुर में मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार ने 13 फरवरी को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था। राज्य विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है, जिसका कार्यकाल 2027 तक है।

Also Read: Lucknow: कैसरबाग बस अड्डे पर संदिग्ध महिला गिरफ्तार, 5 पाकिस्तानी पिस्टल और नकदी बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.