फर्जी आधार कार्ड के जरिए अपराधियों को दिलाई जमानत, जांच में हुआ खुलासा, दो लोग गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk : फर्जी तरीके से आधार कार्ड तैयार करके अपराधियों की कोर्ट से जमानत लेने वाले दो लोगों को थाना फेस- वन पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, पैन कार्ड, लैपटॉप आदि बरामद किया है।

नोएडा के थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग कूट रचित दस्तावेज के आधार पर अपराधियों की जमानत ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आज बलजीत चौहान पुत्र राजवीर सिंह चौहान तथा वकील अहमद को गिरफ्तार किया है।

भारी मात्रा में सामग्री बरामद

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, लेदर का पर्स, पैन कार्ड, इंडियन ओवरसीज बैंक का डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, लैपटॉप, पेन ड्राइव, एक मेगा डिवाइस आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी वकील अहमद निशा फोटो स्टूडियो के नाम से सेक्टर 45 में दुकान चलाता है। वह फोटो स्टूडियो की आड़ में कूट रचना कर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर देता है।

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने विशाल उर्फ धौला नामक अपराधी की जमानत फर्जी दस्तावेज के आधार पर देने का प्रयास किया था। जांच के दौरान इनकी काली करतूत सामने आई है, तथा पुलिस ने दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड पर कूट रचित तरीके से अपनी फोटो चस्पा कर छायाप्रति न्यायालय में प्रस्तुत कर देते थे, और अपराधियों की जमानत करवा लेते थे।

Also Read :- Karnataka के DGP Praveen Sood बने CBI के नए डायरेक्टर, दो साल का होगा कार्यकाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.