Crime in Hamirpur: कलयुगी बेटे ने पिता के साथ की हैवानियत, क्षेत्र में पसरा सन्नाटा
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जहाँ एक कलयुगी बेटे और पोते ने मिलकर बुजुर्ग के साथ ऐसी हैवानियत की है कि पिता-पुत्र का रिश्ता शर्मशार हो जायेगा। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बेटे का पिता से जमीन बंटवारे को लेकर मन मुटाव चल रहा था और वो अक्सर पिता से नाराज रहता था। इधर बीच मौका मिलने पर सनकी बेटे और पोते ने मिलकर बुजुर्ग पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला
ये दर्दनाक घटना हमीरपुर जिले (Hamirpur District) के सुमेर पुर थाना क्षेत्र की है। यहां के सिमनौडी गांव में रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग रामगुलाम प्रजापति पर उसके बेटे कामता और पोते लल्लू ने मिलकर कुल्हाड़ी से हमला (ax attack) कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रामगुलाम का उसके बेटे के साथ जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।
जमीन बंटवारे को लेकर आरोपी को थी आपत्ति
पुलिस के मुताबिक मृतक रामगुलाम के दो बेटे कामता और कालीचरण हैं। बड़ा बेटा कामता अपने पिता से अलग परिवार के साथ रहता था, जबकि रामगुलाम अपने छोटे बेटे कालीचरण के साथ रहता था। पिता ने दोनों बेटों के बीच जमीन का बंटवारा कर दिया था लेकिन बड़े बेटे को ये पसंद नहीं था। पुलिस ने बताया कि बड़े बेटे को जमीन बंटवारे को लेकर आपत्ति थी, जिसकी वजह से वो अपने पिता से नाराज रहता था। दोनों में अक्सर झगड़ा भी हुआ करता था। इसी बीच सोमवार को कामता ने अपने बेटे लल्लू के साथ मिलकर पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
गांव में पसरा सन्नाटा
थाना प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने बताया कि कामता और लल्लू के खिलाफ हत्या समेत भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है।
Also Read: Meerut के हस्तिनापुर में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस