CPI Inflation : अक्टूबर में थोक महंगाई घटी, निचले स्तर पर लुढ़की मुद्रास्फीति

 CPI Inflation : महंगाई के मोर्चे पर देश के लोगों के लिए खुशखबरी है, जहां अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.87 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो कि महंगाई का चार महीने का सबसे निचले स्तर हैं। बता दें कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों में यह बात सामने आई।

वहीं इसके पहले सितंबर में सब्जियों और एलपीजी की कीमत कम होने के कारण खुदरा महंगाई दर 5.02 प्रतिशत तक लुढ़क गई थी, साथ ही जून 2023 में खुदरा महंगाई दर 4.81 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई थी।

अनाज पर महंगाई दर अक्टूबर में घटकर 10.65 प्रतिशत पर आ गई है जो कि सितंबर में 11 प्रतिशत थी, वहीं अक्टूबर में मांस और मछली पर महंगाई दर 3.3 प्रतिशत रही है जो कि सितंबर में 4.1 प्रतिशत थी। दूध पर महंगाई दर 6.9 प्रतिशत से कम होकर अक्टूबर में 6.44 प्रतिशत पर आ गई है।

इसके साथ ही मसालों पर भी महंगाई दर में गिरावट देखी गई है। वहीं खद्याय वस्तुओं पर महंगाई की दर अक्टूबर में बढ़कर 6.61 प्रतिशत पर पहुंच गई है जो कि सितंबर में 5.51 प्रतिशत थी। दालों में महंगाई बढ़कर अक्टूबर में 18.79 प्रतिशत हो गई है। वहीं, अक्टूबर में ईंधन पर महंगाई दर -0.39 प्रतिशत और ऑयल एवं फैट पर महंगाई दर -13.73 प्रतिशत रही है।

Also Read: Tata Technologies IPO के लिए हो जाएं तैयार, कंपनी ने बताया कब खुल रहा सब्सक्रिप्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.