Sanvasini Scandal: सुरजेवाला मामले में इस दिन होगी सुनवाई, 23 साल पहले दर्ज हुआ था केस
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) केस में सोमवार को होने वाली सुनवाई टल गई है. विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी अवनीश गौतम की कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 20 जुलाई तय कर दी है. पिछली तारीख पर सुरजेवाला के वकील ने कोर्ट में एप्लिकेशन दाखिल किया था. एप्लिकेशन में बताया गया था कि सुरजेवाला की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी की गई दाखिल
कोर्ट में दिए गए आवेदन में कहा गया कि इस आदेश का आशय पूर्व में जारी गिरफ्तारी वारंट से है, जिसे स्थगित रखा जाए. ऐसे में पूर्व में जारी ऐसे किसी भी आदेश को स्थगित रखने के अनुरोध के साथ हाईकोर्ट के आदेश की फोटोकॉपी भी दाखिल की गई. कोर्ट के पीठासीन अधिकारी अवनीश गौतम के छुट्टी पर रहने के कारण मामले की सुनवाई की अगली तिथि 17 जुलाई तय की गई थी. 23 साल पुराने इस मामले में सुरजेवाला के आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने आरोप पत्र, केस डायरी और अन्य अभियोजन प्रपत्रों की पठनीय प्रति उपलब्ध कराने का आदेश अवर न्यायालय को दिया था.
वकील ने कही ये बात
सुरजेवाला के वकील ने बताया कि इस आदेश के बावजूद जो प्रति उपलब्ध कराई गई, उसमें बहुत कुछ पठनीय नहीं है. इस पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई और उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी गई. बता दें कि संवासिनी कांड में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आयुक्त कार्यालय में तत्कालीन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. इस मामले में सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. सुरजेवाला की तरफ से आरोप से डिस्चार्ज करने के लिए आवेदन देने के लिए आरोप पत्र व केस डायरी की पठनीय प्रति दिए जाने का अनुरोध अवर न्यायालय से किया था.
क्या है संवासिनी कांड
आज से 23 साल पहले बहुचर्चित संवासिनी कांड में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. इसमें रणदीप सिंह सुरजेवाला पर प्रदर्शन कर चक्का जाम करने का आरोप था. जिसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में केस दर्ज किया गया था.
Also Read: लखनऊ को 3300 करोड़ की सौगात, सीएम योगी बोले- 9 वर्षों में आत्मनिर्भर हुआ भारत