पूरे ज्ञानवापी परिसर के ASI से सर्वे की याचिका को कोर्ट की मंजूरी, 22 मई को होगी सुनवाई
काशी के ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग ही नहीं पूरे विवादित स्थल का एएसआई (ASI) से वैज्ञानिक पद्धति से जांच कराने की याचिका को जिला जज की अदालत ने मंजूर कर लिया है।
अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के मुताबिक, याचिका राम प्रसाद सिंह, महंत शिव प्रसाद पांडेय, लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक की ओर से दाखिल की जाएगी। चारों महिलाएं पहले से ही ज्ञानवापी के मां श्रृंगार गौरी केस की वादिनी हैं।
Also Read: सत्येंद्र जैन को डिप्रेशन की शिकायत, तिहाड़ जेल प्रशासन लेगा फिजियोलॉजिस्ट की मदद