‘सपनों को हकीकत में बदलने का साहस’, सुनीता विलियम्स की ऐतिहासिक वापसी पर बोले PM मोदी

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष से सुरक्षित लौटने पर भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनकी टीम को बधाई दी है। सुनीता विलियम्स और उनके साथी भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे पृथ्वी पर सफलतापूर्वक वापस लौटे। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर अपनी खुशी जाहिर की और Crew-9 के सदस्यों की सराहना की।

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में सुनीता विलियम्स को “पथप्रदर्शक और आइकन” बताते हुए लिखा, “आपका स्वागत है, #Crew9! धरती ने आपको याद किया। यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रही है। सुनीता विलियम्स और #Crew9 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया है कि दृढ़ता का वास्तव में क्या मतलब है। विशाल अज्ञात के सामने उनका अटूट दृढ़ संकल्प हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा।”

सुनीता विलियम्स ने अपने पूरे करियर में इस भावना का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि अंतरिक्ष अन्वेषण का अर्थ मानवीय क्षमता की सीमाओं को आगे बढ़ाना, सपने देखने का साहस करना और उन सपनों को हकीकत में बदलने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि सुनीता विलियम्स ने अपने पूरे करियर में इस भावना का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने उन वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की भी सराहना की जिन्होंने सुनीता विलियम्स और उनकी टीम की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम किया। उन्होंने लिखा, “जब सटीकता जुनून से मिलती है और तकनीक दृढ़ता से मिलती है, तो असंभव भी संभव हो जाता है।”

गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला हैं और उन्होंने कई ऐतिहासिक मिशनों में हिस्सा लिया है। उनकी यह वापसी अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है।

Also Read: पुणे में दर्दनाक हादसा, कर्मचारियों को ऑफिस ले जा रहे वाहन में लगी आग, 4 लोग जिंदा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.