एक और अफ्रीकी देश में हुआ तख्तापलट, गैबॉन पर सेना ने किया कब्जा
Sandesh Wahak Digital Desk: अफ्रीका के एक और देश में तख्तापलट हो गया है, जहाँ नाइजर के स्टाइल में गैबॉन में भी मिलिट्री ने सरकार के ऊपर अपना कब्जा कर लिया है। वहीं सेना का अफसरों ने खुद टीवी पर आकर इसका ऐलान किया, जहाँ सेना अधिकारियों ने बताया कि देश के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं, वहीं गैबॉन में राष्ट्रपति के तीसरे बार चुने जाने के विरोध में मिलिट्री ने सत्ता पलट किया है।
अफ्रीकी देशों में तख्तापलट का लंबा इतिहास रहा है, इसके साथ पिछले महीने 26 जुलाई को ही नाइजर में सैन्य जनरल ने वहां के राष्ट्रपति को बंदी बना लिया था और देश पर अपनी सत्ता का ऐलान किया था। बता दें नाइजर में लगातार हालात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब तक हालात सुधरे नहीं हैं। इसके साथ ही 15 देशों के संगठन ECOWAS ने नाइजर पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं, वहां बिजली की सप्लाई तक प्रभावित हुई है।
इसके साथ ही अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने कई तरह के बैन लगा दिए हैं, लेकिन नाइजर में तख्तापलट करने वाला सैन्य जनरल अपनी जिद्द से पीछे नहीं हट रहा है, जहाँ वह कह रहा है कि सत्ता के हस्तांतरण में 3 साल लगेंगे, यानी उसका तर्क है कि तीन साल में वो देश के हालात सामान्य कर देगा। दूसरी ओर अभी यह भी पता नहीं चल पाया है कि राष्ट्रपति बोंगो कहां पर हैं। जहाँ उन्हें शनिवार को वोट देते समय आखिर बार सार्वजनिक रूप से देखा गया था।
वहीं सैन्य अधिकारियों ने कहा कि गैबॉन की जनता के नाम पर… हमने वर्तमान शासन का खात्मा करके शांति की रक्षा करने का फैसला किया है। वहीं एक अधिकारी जब यह बयान पढ़ रहा था तब बड़ी तादाद में अन्य अधिकारी वहां पर चुपचाप तरीके से खड़े थे। वे सेना की वर्दी पहने हुए थे। देश की सरकार, सीनेट, राष्ट्रीय असेंबली, कोर्ट और चुनाव आयोग को भंग कर दिया गया है।
Also Read: रूस ने किया बड़ा ड्रोन हमला, 4 मिलिट्री विमान हुए नष्ट