राज्यसभा चुनाव की काउंटिंग जारी, हिमाचल में 9 और यूपी में 7 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
Sandesh Wahak Digital Desk : राज्यसभा की 15 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जहां सुबह 9 बजे से जारी वोटिंग 4 बजे खत्म हो गई थी। बता दें 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मतदान हुआ था, जहां देर शाम तक नतीजे आने की उम्मीद है। दूसरी ओर क्रॉस वोटिंग की खबरों के बीच हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायकों की बैठक बुलाई है।
यहां कांग्रेस के 6 विधायकों और सरकार को समर्थन दे रहे 3 निर्दलीय विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर आई थी। राज्यसभा चुनाव को लेकर 27 फरवरी की सुबह से ही गहमा-गहमी रही। वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही यूपी में सपा के चीफ व्हिप और विधायक मनोज कुमार पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
दोपहर बाद खबर आई कि यूपी में सपा के 7 विधायकों ने NDA को वोट दिया है। ये विधायक राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य हैं। इसके साथ ही हिमाचल में कांग्रेस के MLA के भाजपा के पक्ष में पाला बदलने की बात कही जा रही है।
कर्नाटक में भाजपा विधायक एसटी सोमशेखर ने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दिया, जहां भाजपा के चीफ व्हिप डोड्डनगौड़ा जी पाटिल ने ये जानकारी दी। डोड्डनगौड़ा ने ये भी कहा कि सोमशेखर पर कार्रवाई होगी। बता दें उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर चुनाव हैं, जहां तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग की आशंका है। वजह है- 15 सीटों पर 18 कैंडिडेट मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों पर अभी सस्पेंस है।
Also Read : Lok Sabha Election 2024 : आप ने दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इन नेताओं को मिला टिकट