‘एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू’, अखिलेश यादव ने CM योगी पर साधा निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में पोस्टर वॉर अभी थमा नहीं है। एक के बाद एक लगे पोस्टर्स से यूपी का सियासी पारा हाई है। इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर सीएम योगी पर तीखी टिप्पणी की है।

दरअसल अखिलेश यादव लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अब वो ज्यादा दिन सरकार में नहीं रहने वाले हैं।

सपा प्रमुख ने कहा कि संत समाज के बीच झगड़े करवाए जा रहे हैं। जो खुद से बड़ा किसी और को नहीं मानते, वो कैसे ‘योगी’ हैं?… जो जितना बड़ा संत होता है वो उतना ही कम बोलता है और बोलता भी है तो जनकल्याण के लिए इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं। यहां तो जब उल्टा ही है।

उन्होंने कहा इस समय जिस तरह की भाषा इस्तेमाल हो रही है। उससे लग रहा है कि उनकी योग्यता के बारे में आपको और हमें जानना चाहिए। कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं, वचन से योगी होता है। जो जितना बड़ा ज्ञानी होता है वो उतना ही चुप रहता है। इसलिए हमारे यहां मौनी और मुनि की परंपरा रही है और कलयुग में सब उल्टा हो रहा है। मृतभाषी आजकल वाचाल बन गए हैं। मृदुभाषी, कटुवाची बन गए हैं। परोपकारी लोग अत्याचारी का काम कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने सीएम योगी का नाम लिए बगैर कहा कि जिनका काम सरकार चलाना है। वो बुलडोजर चला रहे हैं। विकास का प्रतीक विनाश का प्रतीक बन गया है।

Also Read: Lucknow: रिवरफ्रंट पार्क में शुरू हुआ गोमती पुस्तक महोत्सव, CM योगी बोले- टेक्नोलॉजी के दास न बनें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.