पीएम आवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक हुई शुरू, संसद के शीतकालीन सत्र पर हो सकती है चर्चा
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू हो गई, जहां इस बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है। वहीं 4 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मंत्रियों को दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं, जहां संसद के सवालों का पूरी तैयारी के साथ जवाब देने जैसे अहम निर्देश दे सकते हैं।
इसके अलावा पीएम मोदी रात 8 बजे केंद्रीय परिषद की बैठक में भी शामिल होंगे, वहीं दोनों अहम बैठकें प्रधानमंत्री के 6 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होंगी। इसके साथ ही उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि इस बैठक में केंद्र 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले किसी बड़े कदम की योजना बना रही है।
यह बैठकें इसलिए भी खास हैं क्योंकि पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव नतीजे घोषित होने से कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर रहे हैं।
Also Read : जल्द AI से लैस होगा दिल्ली एयरपोर्ट, परिचालन में मिलेगी मदद